राज्यसभा: AAP के 3 सांसद हुए निलंबित, ये है वजह

Rajya Sabha
image source - google

आज सुबह राज्य सभा की कार्यवाही शुरू हुई। सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गयी थी चर्चा के लिए। जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद होनी थी। लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और वेल में आ गये।

जिसके बाद सभापति वेंकया नायडू ने उन्हें शांत होने और वेल से बहार जाने को कहा पर वे नहीं माने। जिसके बाद 3 AAP सांसदों पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया। इनमें संजय सिंह का भी नाम है।

4 फरवरी को हो रहे चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष, गोरखपुर जिले में होगा…

बता दें ये हंगामा AAP के सांसदों ने कृषि बिल को लेकर किया था। इसके साथ ही आज विपक्ष ने संसद में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस और शून्यकाल नोटिस दिया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 2 =