भारत में क्या बंद होगा टि्वटर, सरकार ने दी आखरी चेतावनी

Indian government warning to Twitter
image source - google

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर को केंद्र सरकार ने आखरी चेतावनी दी है। इस चेतावनी में कहा गया है कि यदि टि्वटर नए नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे सख्त कार्यवाही का सामना करना होगा।

बता दें नए आईटी नियमों के अनुसार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत में अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना था। जिससे सोशल मीडिया पर जाने वाले कंटेंट को रेगुलेट किया जा सके। ट्विटर को छोड़कर सभी ने सरकार के नए नियम को मान लिया है।

भारत सरकार द्वारा आखरी चेतावनी ऐसे वक्त में दी गई है जब पहले से ही तनातनी चल रही थी और ट्विटर ने आज सुबह भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अकाउंट से ब्लूटिक को हटाकर अनवेरीफाइड कर दिया।

उपराष्ट्रपति M Venkaiah Naidu के अकाउंट से ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक

इसको लेकर एम वेंकैया नायडू के समर्थकों और बीजेपी में काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर ट्विटर के इस फैसले की काफी आलोचना की गई। लेकिन अभी तक ट्विटर ने उसके बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + one =