अखिलेश यादव का कानपुर दौरा, कहा प्रदेश में विकास की गति को भाजपा सरकार ने रोका

Akhilesh Yadav visits Kanpur
Kanpur

कानपुर :। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कानपुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने संजीत यादव के परिजनों से बातचीत की और उनको भरोसा दिलाया, कि 2022 में अगर सपा सरकार आती है तो संजीत यादव अपहरण हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाएगी।

वहीं किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने बोला कि मुझे खुशी है कि कि बड़े पैमाने पर किसानों के समर्थन में जगह-जगह लोग सरकार के खिलाफ दिखाई दिए। समाजवादी पार्टी में जितना भी कार्यकर्ता नेता है वह सीधे-सीधे खेती किसानी से जुड़ा हुआ है। अखिलेश यादव बोले हमारे ही परिवार में 400 बीघा खेती है जिनमे तरह-तरह की फसलें बोई जाती है, किसान को एमएसपी मिले लेकिन भाजपा सरकार ने कहा कि उनकी आय दुगनी होनी चाहिए। आय दुगनी वाली यह कौन सी एमएसपी है ? मुझे खुशी है कि किसानों के समर्थन में सब खड़े दिखाई दिए।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया था किसानों की आय दोगुनी कर देंगे हम भारतीय जनता पार्टी को जानना चाहते हैं कि जो आए जुगनी वाली एमएसपी कौन सी है और वो कब मिलेगी। कानून व्यवस्था में सरकार पूरी तरीके से असफल है जगह-जगह महिला और बेटियों के साथ अन्याय, बलात्कार, हत्या जैसी घटना हो रही हैं और प्रदेश नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के रिकॉर्ड देखे तो उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।

वहीं सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तर प्रदेश में हो रही है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहे हैं। वहीं एलाइंस को लेकर अखिलेश यादव बोले कि समाजवादी पार्टी किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं कर रही है, छोटे पार्टियों को जरूर लेकर चल रही है, समाजवादी पार्टी ने कानपुर को मेट्रो दी इसीलिए हम कानपुर आए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मेट्रो का शिलान्यास दोबारा किया। उत्तर प्रदेश में विकास की गति को भाजपा सरकार ने रोक दिया है, कानपुर में लगातार बिजली का संकट, गन्दगी और कूड़ा दिखाई देता है।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × four =