महाराष्ट्र – सबसे बड़े राजनीतिक उलटफेर के बाद कांग्रेस ने की प्रेस कांफ्रेंस

Google

महाराष्ट्र में हुए भारत के सबसे बड़े राजनीतिक उलटफेर के बाद बीजेपी ने एनसीपी के साथ सरकार बना ली जिसमें महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए देवेन्द्र फडणवीस को शपथ दिलाई गई तो वहीं डिप्टी सीएम के लिए है अजीत पवार को शपथ दिलाई गयी। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम के बाद से शिवसेना से लेकर कांग्रेस पार्टी तक में कोहराम सा मच गया। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला और बहुत सी बड़ी-बड़ी बातें कह डाली।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर: चुनाव में शिव सेना के उमीदवार भाजपा के आधार पर जीते

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने कही ये 5 बड़ी बातें –

  1. महाराष्ट्र में हुए सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार बनाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया. कोई वेरीफिकेशन भी नहीं हुआ।
  2. कांग्रेस ने कहा कि कहा कि बीजेपी ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं,और ये भी दावा किया कि पार्टी के विधायक मजबूत हैं और बीजेपी को हराने के लिए मजबूती के साथ तैयार खड़े हैं ।
  3. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि पार्टी ने सरकार बनाने को लेकर कोई देरी नहीं की. सहयोगी पार्टी से सहमति बनाने में समय लगा।
  4. उन्होंने कहा कि एनसीपी के कुछ लोगों ने लिस्‍ट दी, इसलिए यह घटना हुई. बीजेपी की सरकार ने शपथ ली हम उसकी आलोचना करते हैं।
  5. आज सुबह में जो भी कांड हुआ वह शर्मनाक था, उसके लिए मेरे पास कोई शब्‍द नहीं है. महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई वह राज्‍य के इतिहास में काली स्‍याही से लिखी जाएगी।

About Author