ठिलिया पर ही ले जाना पड़ा शव, अस्पताल प्रशासन व एम्बुलेंस कर्मी का नहीं पसीजा दिल

The dead body had to be taken to the ground,
Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी :। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर होने के लाख दावे करती हो लेकिन यदि हम जमीनी हकीकत की बात करे तो स्वास्थय महकमें से आये दिन इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आती ही रहती हैं जो सरकार के दावों की पोल खोलती नज़र आती है जिसमें एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के जिला अस्पताल का बताया जा रहा है जहां पर 108 एम्बुलेंस के द्वारा एक बिमार बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया था, जिसके बाद काफी देर बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते परिजनों को काफी कोशिश के बाद भी स्ट्रक्चर नहीं मिल पाया। वहीं स्ट्रेचर ना मिलते देख एम्बुलेंस के कर्मचारियों के द्वारा बुजुर्ग महिला को एम्बुलेंस से उतारकर वहीं फर्श पर लिटा दिया गया और कर्मचारी एम्बुलेंस लेकर वहाँ से चले गये, जिसके बाद मरीज घंटो जिला अस्पताल में फर्श पर तड़पती रही लेकिन उसको इलाज नहीं मिल पाया जिसके कारण उस बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।

आपको बता दें मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल प्रशासन व एम्बुलेंस कर्मी का दिल नही पसीजा उनको शव वाहन भी नहीं दिया गया जिसके बाद मजबूरन परिजन शव को ठिलिया पर रखकर जाने को मजबूर हो गए। वही इस घटना का पूरा वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो शोसल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और स्वास्थय सेवाओं की लचर कार्यशैली की पोल खोलता नज़र आ रहा है।

रिपोर्ट:-फारुख हुसैन…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − 1 =