LU में आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने आवेदन की तिथि व फीस की पूरी जानकारी

Lucknow Uneversity
google

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University Online Registration 2020-21) में स्नातक, परास्नातक, बीपीएड, एमएड, एमपीएड तथा अन्य पाठ्यक्रमों में सोमवार से आवेदन प्रक्रिया चालू हो रही है। यह सभी आवेदन ऑनलाइन किये जाएंगे। आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एलयू में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी और 15 अप्रैल तक एक हज़ार रूपए विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन किये जा सकते हैं। इसके बाद 22 अप्रैल को प्रवेश पात्र जारी किये जाएंगे और 28 अप्रैल से 8 मई तक परीक्षा होगी। परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 25 अप्रैल तक तथा एक हज़ार रूपए विलम्ब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।

UP Board Exam 2020 : बरेली की छात्रा ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दी बोर्ड परीक्षा

एलयू में प्रवेश के लिए स्नातक में लगभग 3500 तथा परास्नातक में लगभग 4500 सीटों पर आवेदन किये जा सकते हैं। साथ ही बीएलएड-एमपीएड व एमएड भी जारी कर दिया गया है। पीजी सेल्फ फाइनेंस के कोर्सेस के लिए 60% पर ही सीटों का संचालन किया जाएगा और इससे कम होने पर संचालन नहीं होगा। सभी कोर्सों के लिए 16 मार्च शाम 5:00 बजे से आवेदन शुरू हो चुके हैं।

इतना है आवेदन शुल्क

कार्यक्रम सामान्य वर्ग एससीएसटी वर्ग
स्नातक 800 400
परास्नातक 1000 500
यूजी प्रबंधन 1000 500
बीएलएड 1600 800
बीपीएड-एमपीएड 1600 800
एमएड 1600 800
सर्टिफिकेट कोर्स 500 500

 

RRB NTPC Admit Card 2019: जारी हुए NTPC परीक्षा एडमिट कार्ड ?

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

Subject UG UG-Management B.L.ED PG B.P.ED-M.P.ED M.ED
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 16 March 16 March 16 March 16 March 16 March 16 March
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 April 10 April 10 April 25 April 15 May 15 May
विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 15 April 15 April 15 April 30 April 20 May 20 May
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 22 April 20 April 20 April 01 May 25 May 25 May
प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 April-8 May 28 April-8 May 28 April-8 May 20 May-30 May 03 Jun- 15 Jun 03 Jun- 15 Jun

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × five =