PMC खाता धारकों को RBI ने दी बड़ी राहत

RBI ने PMC बैंक के खाता धारकों को पैसे निकालने की सीमा में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे PMC बैंक के खाता धारकों को बड़ी राहत मिलेगी। रिसर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पैसे निकालने की सीमा 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है। खाता धारक ये पैसा PMC के ATM से भी निकाल सकते है। साथ ही बैंक के 75 % से ज्यादा ग्राहक अपना पूरा पैसा अब निकाल पाएंगे।

हाई कोर्ट ने दिया RBI को समय

कल सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया से सवाल किया की RBI पीएमसी खाता धारकों की सहायता करने के लिए क्या कर रहा है। साथ ही कोर्ट ने 19 नवम्बर तक RBI से जवाब माँगा है की अभी तक RBI द्वारा कौन-कौन से कदम उठाये गए है। साथ ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने ये भी कहा की वित्तीय मामले में RBI ही निर्णय ले सकता है। RBI के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का खाता धारकों को पालन करना चाहिए।

About Author