करामाती बल्ब की लालच मे हुई 9 लाख की ठगी, सभी आरोपी अब जेल मे…

9 lakh cheated
Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी :। हाईटेक ठगी के मकड़जाल में जकड़ा हैं तराई का खीरी जिला कही नागमणि तो कही दो मुंहा सांप और मोर पंख से होती रही ठगी के बाद अब आप को हम रूबरू कराते है एक ऐसे करामाती बल्ब से जो सोने को अपनी तरफ खिंचता हैं, यह सुनकर आप भी हैरत में पड़जायँगे।

इन तस्वीरों में पुलिस कस्टडी में खड़े यह तीन नकाब पोश कोई और नही बल्कि दिल्ली पुलिस और खीरी पुलिस की चूर हिला देने वाले हाईटेक ठग हैं, इनकी ठगी का अंदाज ही कुछ निराला हैं। यह हाईटेक ठग पहले तो बड़े व्यापारियों का कॉन्टेक्ट नबर लेकर उन्हें अपने ठगी के मकड़जाल में फसाते हैं फिर करामाती बल्ब की करामात दिखाकर ठगी का शिकार बनाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला लखीमपुर खीरी जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र से निकल कर सामने आया हैं, जहाँ दिल्ली के व्यापारी नितेश मल्होत्रा को करामाती बल्ब दिखा कर ठगों ने 9 लाख की ठगी कर डाली।

दरसल ये करामाती बल्ब नहीं बल्कि ठगी करने का नया तरीका है ठगों ने इस बल्ब का एक वीडियो बनाकर यूटयूब पर डाल दिया, जिसमें ये करामाती बल्ब सिर्फ सोने की धातु को अपनी ओर खीच्ता दिखाई देगा जिसे देख दिल्ली का व्यापारी सोना खीचने की लालच में 9 लाख की ठगी का शिकार हो गया और लखीमपुर खीरी में बल्ब के बदले पैसे का लेनदेन हुआ लेकिन व्यापारी को जब इस करामाती बल्ब की असलियत का पता चला तो उसके पैरो तले ज़मीन खिसक गई और ठगी होने की शिकायत दिल्ली पुलिस को दी।

दिल्ली पुलिस ने इस ठगी के मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस की सहायता मांगी जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इन सभी ठगों को अपनी सूझ-बूझ से हिरासत में लिया और ठगी के 9 लाख में से 8 लाख 87 हज़ार रुपये इन ठगों से बरामद कर शिकार हुए दिल्ली के व्यापारी को सौपे, जिसके बाद दिल्ली के व्यापारी ने लखीमपुर व दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया वही गिरफ्तार किए गए तीनों ठगों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट:-फारुख हुसैन…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + six =