गोंडा : घर में Maggi बनाकर खाने के बाद एक ही घर के 6 लोग हुए बीमार

6 people from the same house
Gonda

गोंडा :। खबर गोंडा से जहां परसपुर थाना क्षेत्र के अकोही गांव के मजरा गुलाबपुरवा में उस समय हड़कंप मच गया जब फूड प्वाइजनिंग से एक ही घर के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में लोगों ने नजदीकी निजी चिकित्सालय में इलाज कराया निजी चिकित्सालय में इलाज के बाद वहां से इनको जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।

वही पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार गौतम का कहना है की, ”परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला है जिसमें घर में मैगी बनाकर खाने का मामला प्रकाश में आया है, स्थानीय अधीक्षक द्वारा जो टीम भेजी गई इसमें 3 लोगों का घर पर ही इलाज हुआ और चार लोग गोंडा के एक निजी अस्पताल में एडमिट है जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के फिजीशियन को भेजकर उनकी जांच भी कराई गई है और अब सभी लोग स्वस्थ हैं।”

इससे पहले अगर बात करें तो परिजनों ने सभी बीमार लोगो को गोंडा के निजी अस्पताल में एडमिट करवा दिया था जहां उनका इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट:-अतुल कुमार यादव…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 + 8 =