भिवंडी में बड़ा हादसा, 3 मंजिला इमारत ढहने से 10 की मौत और कई परिवार फंसे

building collapse in maharashtra
image source - google

महाराष्ट्र के भिवंडी में धामनकर के पास एक तीन मंजिला इमारत रात 3:30 बजे अचानक ढह गई। जिसमें अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। वहीं मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने 20 लोगों को सुरक्षित निकाला है।

खबर के अनुसार मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं।एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने दुख जताया है।

राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिर जाने से हुई जनहानि बहुत पीड़ादायक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना दुर्घटना पीड़ितों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पीएम मोदी और गृह मंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से दुखी हुं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया और कहा कि एनडीआरएफ की टीम वहां पर है और बचाव कार्य में सहायता कर रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + 11 =