CPI-M नेता: हम प्रधानमंत्री की बुलाई बैठक में चुनाव मांगने के लिए नहीं आए, बल्कि..

CPI-M leader Yusuf Tarigami
image source - google

24 जून को पीएम मोदी और जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के बीच में बैठक हुई थी। इन सभी पार्टियों का पीएम से मुलाकात करके धारा 370 पर बात करना और एक बार फिर इसे बहाल करवाना था।

इसी पर CPI-M नेता युसुफ तारीगामी ने कहा हम प्रधानमंत्री की बुलाई बैठक में चुनाव मांगने के लिए नहीं आए। भारत के संविधान हमारे लिए जो अधिकार तय किए थे हम उनकी बहाल करने के लिए आए थे। जो हमसे पूछे बिना लिया गया। चुनाव से हमें इनकार नहीं है लेकिन लोगों की मांग का क्या होगा। कोई आश्वासन मिला नहीं।

धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों के पास से मिले डाक्यूमेंट से बड़ा खुलासा

अगर सरकार वाकई इलेक्टोरल एक्सरसाइज को क्रेडिबल बनाना चाहती है, जिसमें लोग अपनी मर्जी से शिरकत करें तो कम से कम पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जरूरी है। जो हमारा राज्य का दर्जा था उसे बहाल करें। हम उम्मीद लेकर आए थे कि लोगों के लिए कुछ लेकर जाएंगे लेकिन खाली हाथ जा रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + 20 =