महात्मा बुद्ध को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर डिप्टी सीएम ने कहा…

keshav prasad maurya attack on akhilesh yadav
image source - google

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रावस्ती में महात्मा बुद्ध के दर्शन किये और ट्वीट करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे। जिसपर यूपी के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्या ने अखिलेश पर निशाना साधा।

केशवप्रसाद मौर्या ने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी जब आप सत्ता में थे तब भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र स्थानों और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अन्य तीर्थस्थलों के लिए कुछ नहीं किया जब सत्ता में आने की संभावना नहीं तब विकास के वादे करना। ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।’

पूर्व सीएम ने क्या किया था ट्वीट

अखलिश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि श्रावस्ती में शांति, करुणा एवं अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के श्रीचरणों में सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला। सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे जिससे बौद्ध-जैन अनुयायियों व वैश्विक पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी व गाँव-गाँव का चतुर्दिक विकास होगा

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − ten =