बच्चों पर तीसरी लहर की आशंका पर यूपी सरकार की पूरी तैयारी

third wave of Corona
image source - google

डॉक्टर्स और विशेषज्ञों के अनुसार देश में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और ये बच्चों के लिए खतरा है। ऐसे में योगी सरकार पहले से ही सतर्क हो गयी है व तैयारियों में जुट गयी है।

इसी कड़ी में सीएम योगी ने कहा कि बच्चों पर तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। अभिभावक स्पेशल बूथ सभी जनपद में बनाए गए हैं और कुछ जनपद इसमें अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक हम प्रतिदिन साढ़े 4 लाख वैक्सीन दे रहे हैं और इसे हम 21 जून से 6 लाख करने जा रहे हैं। 1 जुलाई से हमें 10-12 लाख वैक्सीन प्रतिदिन देनी हैं।

जिस जनपद में एक हफ्ते में कोई सक्रिय मामले नहीं होंगे, उस जनपद को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 21 जून से हम कोरोना कार्फ्यू में कुछ छूट भी देंगे। इसमें रात्रि 9 बजे तक छूट दी जाएगी। आज सभी जनपद में इसके दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

Twitter द्वारा नए IT नियम ना मानने को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

अब तक 2,46,00,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गयी है। 18-44 आयु वर्ग के 53,00,000 से अधिक लोगों ने वैक्सीन की डोज़ ली है। जुलाई के पहले हफ्ते से हम 10-12 लाख वैक्सीन रोज़ देने कि यूपी सरकार की तैयारी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − 17 =