Twitter द्वारा नए IT नियम ना मानने को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi said about Twitter ignore new it low
Image source Google

सरकार और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच चल रहा विवाद लगभग खत्म हो चुका है। लेकिन टि्वटर से अभी विवाद खत्म नहीं हुआ है। क्योंकि नए आईटी नियमों को ट्विटर मानने को तैयार नहीं है।

Twitter मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा भारत का कोई व्यक्ति दुनिया में व्यापार करने जाएगा तो क्या कहेगा कि हम तुम्हारे देश का कानून नहीं मानेंगे? हम भारत के हैं वहां के कानून से चलेंगे? आप कह रहे हैं कि हम पैसा कमाएंगे भारत से और कानून चलेगा जिस देश के हैं उस देश से।

बता दें 2 दिन पहले ही ट्विटर पर एक वीडियो वायरल होने के संबंध में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को 1 हफ्ते के अंदर पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराने को कहा है।

वायुसेना प्रमुख: वायु सेना की क्षमता 1 साल में काफी बढ़ी, राफेल और LCA के बाद..

नोटिस में कहा गया है कि कुछ लोगों के द्वारा कम्युनल हेट वाले ट्वीट किए गए, लेकिन ट्विटर ने कोई एक्शन नहीं लिया। साथ ही देश/प्रदेश, समाज में घृणा फैलाने वाले content को बढ़ावा दिया गया, समाज विरोधी लेख को लगातार वायरल होने दिया गया। ट्विटर पर यह सभी आरोप हैं और इसी को लेकर FIR दर्ज की गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + 18 =