प्रैंक करना 7 यूट्यूबर्स को पड़ा भारी,खानी पड़ी जेल की हवा

prank
image source - ANI

बेंगलुरु में 7 यूट्यूबर्स लोगो के साथ देर रात प्रैंक कर रहे थे, जो उनको महँगा पड़ गया और सातों को जेल जाना पड़ा। यूट्यूब पर प्रैंक की वीडियो लोग देखना बहुत पसंद करते है। इस लिए ज्यादातर यूट्यूबर्स प्रैंक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर करते है पर कभी-कभी ये प्रैंक करना इन लोगो को भारी पड़ जाता है। क्योंकि ये लोग मजाकिया वीडियो बनाने के चक्कर में लोगो के साथ कभी भी कही भी प्रैंक करते है। कुछ मजाक लोगो को पसंद आते है पर कुछ ऐसे प्रैंक होते है जो लोगो को परेशान या डरा देते है। जिसके बाद यूट्यूबर्स को लोगो के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है।

25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

ऐसा ही कुछ बेंगलुरु में हुआ जहा पर देर रात 7 यूट्यूबर्स राहगीरों को भूत बनकर डरा रहे थे। इन युवको ने भूत का मास्क अपने चेहरे पर लगाया हुआ था व सफेद कपड़ों पर नकली खून लगा कर पहना था और मार्ग में आने-जाने वाले लोगों को डराने के लिए अचानक सामने आकर रोकते और डराने का प्रयास करते। इस प्रैंक की शिकायत किसी ने पुलिस को कर दी। जिसके बाद सातों को जेल जाना पड़ा। इन पर आईपीसी की विभिन्न धराये लगाकर केस दर्ज किया गया है। बता दें जमानत पर फ़िलहाल सभी को छोड़ा दिया गया है।

About Author