लोकसभा में वित्त मंत्री का सवाल, आपने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों किया कम?

finance minister in parliament
image source - google

आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को लेकर जानकारी दी और विपक्ष से सवाल किया कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों किया कम?

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट नीतियों पर आधारित है। हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए। भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया। यह जनसंघ से लेकर अभी तक चल रहा है। भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार थे हमने वह दिया।

वाल था कि आपने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है? इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया।

पीएम ने किया ट्वीट, ना खेलब ना खेले देब, खेलवे बिगाड़ब…

2013-14 में राजस्व के तहत 1,16,931 करोड़ रुपये , पूंजी के तहत 86,741 करोड़ और 44,500 करोड़ रुपये पेंशन के तहत आवंटित किए गए थे। अब राजस्व के तहत 2,09,319 करोड़, पूंजी के तहत 1,13,734 करोड़ और पेंशन के तहत 1,33,825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × two =