Ayodhya: श्री राम मंदिर बनने के लिए नक्शा हुआ पास,इतने लाख वर्ग फीट में बनेगा मंदिर

construction Ram Mandir
image source - google

आज बुधवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक हुई। जिसमे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पेश किये गए नक़्शे को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस नक़्शे के अनुसार 2 लाख 74 हजार 110 वर्ग फ़ीट खुला एरिया है। इसके अलावा 13000 वर्ग मीटर में Shri Ram के भव्य मंदिर का निर्माण होगा।

अब जब नक्शा पास हो गया है तो राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से होगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया की नींव की खुदाई एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी। मशीन हमारे पास मौजूद हैं। मानचित्र के मुताबिक हम काम शुरू कर देंगे। 200 फुट खुदाई की संभावना है बाकि स्थिति को देखकर विशेषज्ञ तय करेंगे।

देखिये कैसा होगा भव्य Shri Ram Mandir, ट्रस्ट ने जारी की प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें

Sri Ram Mandir का निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग तीन से साढ़े तीन साल का समय लगेगा। ये भव्य मंदिर 3 मंजिला होगा और इसमें 5 दरवाजे होंगे। बता दें मंदिर बनाने में सीमेंट का उपयोग नहीं किया जायेगा। बल्कि ताम्बे की मोटी पत्तियों द्वारा जोड़ा जायेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × two =