बड़ी टनल से मलबा हटाने का काम है जारी, 71 मीटर नीचे है एक और…

Uttarakhand tapowan Tunnel
image source - google

उत्तराखंड के तपोवन में बड़ी टनल से मलबा हटाने का कार्य अभी भी जारी है। वहीं चमोली ज़िले के जोशीमठ टनल में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य टीमें बचाव अभियान का काम कर रही है।

डीजीपी, उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन की बड़ी टनल में से मलबे को हटाया जा रहा है, इसके 71 मीटर नीचे एक छोटी टनल है जिसमें ड्रिलिंग का काम कल किया जा रहा था। तब NTPC की तरफ से जानकारी मिली की वहां मलबा है।

गाँव मे जंगली जानवर ने एक दर्ज से अधिक लोगों को किया घायल, घायलों ने बताई आपबीती

लेकिन वहां पैशर हाई नहीं है तो अब वहां 1 फूट तक ड्रिलिंग की जाएगी। बड़ी टनल में हमें प्रगति मिली है। NTPC ने नाप कर बताया है कि टनल को 140 मीटर तक खोदा जा चुका है, मलबा हाटने का काम जारी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − 6 =