Corona से ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आज PM Modi करेंगे चर्चा

pm modi
image source - google

देश में इन दिनों Corona के प्रतिदिन नए मामले आने में काफी तेजी आई है और कुछ राज्य ऐसे हैं जिनमें कोरोना के मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोनावायरस की स्थिति पर चर्चा करेंगे।

इन मुख्यमंत्रियों के साथ होगी बैठक

पहले की ही तरह आज भी PM Modi वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जुड़ेंगे। बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना,बिहार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

इन राज्यों में कोरोना के कीतने मामले?

पीएम मोदी जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे उनमें प्रतिदिन मामले आने में काफी वृद्धि हुई है। महाराष्ट्र में 524513, तमिलनाडु 302815, आंध्र प्रदेश 235525, कर्नाटक 182354, पश्चिम बंगाल 98459 तेलंगाना 82647,बिहार 82,550, गुजरात 72031, 24889 कोरोना के मामले हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − two =