राजधानी में दौड़ने को तैयार है चार्जेबल साइकिल

Chargeable bicycle

अब जल्द ही किसी मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आपको वहां से आगे किसी बस स्टेशन आदि पर जाना होगा तो ग्रीन ट्रांसपोर्ट विकल्प के रूप में आप वहां से एक ऐसी साइकिल लेकर अपना सफर पूरा कर सकेंगे जो बैटरी से चलेगी। यह स्वचालित बैटरी साइकिल पूरी तरह आराम दायक और सफर में मजेदार भी होगी। राजधानी में जगह जगह इन किराए से मिलने वाली साइकिलों को प्राप्त करने और जमा करने के स्टॉप होंगे। किराया मात्र 10 रुपये से शुरू होगा।

राजधानी लखनऊ में चल रहे तीन दिवसीय “अर्बन मोबिलिटी इण्डिया कॉन्क्लेव’ में देश भर से आधुनिक और सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट के लिए काम करने वाली कंपनियां भाग ले रही हैं। दिल्ली, गुजरात सहित देशभर की मेट्रो सेवाओं के साथ भागीदारी करने वाली इन्ही कम्पनियों में एक का प्रोडक्ट है यह ‘मिरैकिल’ नाम की साईकिल क्या है और कैसी है ये आपको विडियो में देखकर पता चल जायेगा।

About Author