सिद्धार्थनगर : बकाया शिक्षा भर्तियों को लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन…

Outstanding teacher candidates
Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर :। उतर प्रदेश सरकार के हस्तक्षेप के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनहत्तर हज़ार शिक्षक भर्ती में फैसला देने के बाद, 31 हज़ार छह सौ बासठ शिक्षकों की भर्ती हुई। जिसके बाद उनहत्तर हज़ार में बकाया शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज ज़िला Siddharthnagar के कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा संगठन के माध्यम से प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुचाने की पहल करने हेतु दर्जनों की संख्या में इन अभ्यर्थियों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर नारे बाजी की व अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते नज़र आये।

वही संगठन के ज़िलाध्यक्ष फजले अकबर खान ने बताया कि, जिस प्रकार से 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में सरकार द्वारा पहल करने के बाद भर्तीयां हुई। उसी तरह से बाकी बचे अभियर्थियों की भर्ती दीवाली के पहले कार्यवाही की जाए,जिससे वह लोग भी दीवाली अच्छे से मना सकें।

रिपोर्ट:-कृपा शंकर भट्ट…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 − 10 =