मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय स्कूल सम्मिट का किया उद्घाटन

google

राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया दो दिवसीय स्कूल सम्मिट आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम योगी ने वहाँ पहुंच कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आपको बता दे की माध्यमिक शिक्षा विभाग सीआईआई के सहयोग से दो दिवसीय स्कूल सम्मिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के साथ प्रदेश के 1100 शिक्षको के बीच चर्चा होगी और शिक्षा की प्रणाली को आधुनिक तकनीकों से बेहतरी के बनाने लिए बातचीत होगी। यह आयोजन तीन सत्रों में दो दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में सभी जनपद के शिक्षक भाग लगे।

कानून व्यवस्था पर केंद्र ने की योगी सरकार की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया की जनसहभागिता से उत्पन्न सुविधाओं से यदि हम स्कूली शिक्षा ठीक कर लें तो उच्च शिक्षा में बच्चे अपना भविष्य स्वयं बना सकते हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सरकारी अधिकारी और कम्पनियां स्कूलों को गोद लेंगी।तो इससे हमारी शिक्षा की नींव सुदृढ़ होगी। हमें विश्वास है कि आज के स्कूल समिट के माध्यम से हम सब एक कार्ययोजना बनाकर एक सार्थक पहल कर सकेंगे और शिक्षा जगत के माध्यम से अपना योगदान देकर भारत को समर्थ और सशक्त बनाने की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपेक्षा पर खरे उतर सकेंगे।

About Author