मुरादाबाद: 92 वर्षीय महिला ने कोरोना को दी मात,स्वास्थ विभाग के अधिकारियो में ख़ुशी की लहर

Moradabad news
Moradabad news

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले के मंडल चिकित्‍सालय, उत्‍तर रेलवे, मुरादाबाद के कोरोना केयर (L-1) सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित 92 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमति किरन को आज स्‍वस्‍थ्‍य होने पर उन्हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। भर्ती होने के समय श्रीमती किरण को बुखार, ब्‍लड प्रेशर, खांसी-गलेदर्द आदि अन्‍य समस्‍याएं भी थीं, जिन्‍हें कोरोना सेंटर के प्रतिबद्ध डाक्‍टर्स व पैरामेडिकल स्‍टाफ द्वारा समुचित इलाज व सेवा द्वारा नियंत्रित कर उन्‍हें स्‍वस्‍थ किया गया।

बुजुर्ग महिला के स्वस्थ होने पर अधिकारियो ने ऐसे दी बुजुर्ग महिला को बधाई

इस अवसर पर डा0 जगदीश चंद्रा, मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक, उ0रे0, मुरादाबाद के निर्देशन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डा0 दिनेश मोहन, अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक, डा0 आर0के0पाण्‍डे, वरि0 मंडल च‍िकित्‍सा अधिकारी व श्री ए0 के0 सेठी, निजी सचिव आदि उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों व स्‍टाफ ने पुष्‍पमाला पहनाकर श्रीमति किरन का स्‍वागत किया तथा शाल उड़ाकर उन्हें सम्‍मानित किया।श्रीमति किरन व उनके परिजनों ने चिकित्‍सा विभाग, उ0रे0 की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं और कर्मचारियों के सेवाभाव के प्रति अपने आर्शी वचनों से धन्‍यवाद दिया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 2 =