सऊदी अरब क्या भारत का साथ छोड़, पाकिस्तान का साथ देगा

saudi and pakistan
image source - google

पाकिस्तान के अख़बार डॉन में छपी एक खबर के अनुसार सऊदी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आश्वासन दिया है की वो जम्मू कश्मीर मुद्दे पर अन्य इस्लामिक देशों के साथ बैठक कर वार्ता करेगा। सऊदी Organisation of Islamic Cooperation (OIC) में शामिल इस्लामिक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाकर जम्मू कश्मीर मुद्दे पर बात करेगा। खबर के अनुसार शाह महमूद कुरैशी ने CAA और NRC का मुद्दा भी उठाया है। अब देखना होगा की क्या सऊदी अरब पाकिस्तान का साथ देगा या नहीं।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को आश्वासन दिया है की वो कश्मीर ,नागरिकता कानून और NRC पर बैठक बुला कर वार्ता करेगा। गुरुवार को सऊदी विदेश मंत्री के साथ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान व सेना के अधिकारीयों ने भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा की ‘सऊदी पाक से जुड़े हितों पर पाक का साथ देगा और हमारी मुलाकात भाईचारे वाली रही’। जाहिर है की पाकिस्तान ने कश्मीर,NRC और CAA को लेकर सऊदी को गलत जानकारी दी होगी। जिससे भारत और सऊदी के रिश्ते में खटास आ जाये और उसको एक और इस्लामिक देश का साथ मिल सके।

अरब दौरे से स्वदेश लौटे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुए हस्ताक्षर

बता दें इससे पहले जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाई थी तो पाकिस्तान ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसको उठाने और देशों का साथ पाने की कोशिश की थी पर पाकिस्तान अपने नापाक इरादों में नाकाम रहा था। सिर्फ 3 देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया था, तुर्की,मलेशिया और चीन। अब पाकिस्तान सऊदी अरब का भी साथ पाना चाहता है। भारत पहले ही साफ कर चूका है की जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। इसमें वो किसी देश की दखल नहीं चाहता।

About Author