किसान मजदूर संगठन ने ख़त्म किया आंदोलन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बात

kisan majdoor sangthan
image source - google

किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की और कल हुई हिंसा की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने अपने संगठन का आंदोलन ख़त्म करने का एलान किया।

वीएम सिंह ने कहा कि सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी। जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी।

लाल किले में हुई हिंसा में दीप सिद्धू का नाम आया सामने, सनी देओल सहित किसानों ने…

आगे वीएम सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। ITO में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − eight =