कानपुर : घर के बदले घर की मांग को लेकर विधायक अमिताभ बाजपेई का अनोखा विरोध प्रदर्शन

Kanpur

कानपुर :। उत्तरप्रदेश मे जिला कानपुर के कुली बाजार क्षेत्र में खुदाई के दौरान मकान गिरने से जहाँ एक की मौत हो गई थी जिसमें कई घर जर्जर हो चुके हैं, जो अब रहने के लायक नहीं रहे जिसमें 23 परिवार 25 दिनों से मुआवजे और घर के बदले घर की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

सड़क पर रहने को मजबूर परिवार

आपको बता दें की जिला प्रशासन, नगर निगम और जेडीए द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है जिससे यह परिवार कुली बाजार चौराहे सड़क पर रहने को मजबूर है। उसी के चलते आज आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रतीकात्मक विरोध करते हुए गायत्री मंत्र उच्चारण के द्वारा केडीए नगर निगम और जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।

इस प्रदर्शन मे गांधी जी के तीन बंदर के रूप में केडीए नगर निगम और जिला प्रशासन को दिखाया गया। वही प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए और घर के बदले घर दिया जाए नही तो प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा ।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 3 =