अधिकारीयों की लापरवाही से गई मजदूर की जान

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राज्य विद्युत उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट की परियोजना में आज सुबह मेंटेनेंस का काम करते समय क्रेन (पाइलिंग बूम) गिर गया, जिसमे दबकर संबिद कर्मी मजदुर की मौके पर ही मौत हो गयी. वही संबिदा कर्मियो का कहना है की इस घटना के बाद घंटो मजदुर को इलाज के लिए कोई मदद नहीं पहुँच पाई और मजदुर मौके पर ही तड़पता रहा.

संबिदा कर्मियो का यह भी आरोप है की कार्यदायी कंपनी आई टी डी के द्वारा जहाँ 1 दर्जन मजदूरो की आवश्यकता है वहां पर 5-6 मजदूरो को लगा कर काम कराया जा रहा है.

Tokyo Olympic 2021: जानें भारत को कितने मिले मेडल

मजदूरो की मांग है की लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ F.I.R कर कार्यवाही करते हुए मृतक मजदुर को मुआबजा दिलाया जाय।  व

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 + fifteen =