Swine Flu : मेरठ में 20 PAC जवानों समेत 81 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव

Swine Flu Patient
google

भारत में लोगों को एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस का डर परेशान कर रहा है वहीँ दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर भी जारी है। मेरठ में अब तक 81 लोगों में स्वाइन फ्लू का वायरस पाया गया है जिनमे पीएसी के 20 जवान भी शामिल हैं। मेरठ के सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि “अब तक मेरठ में स्वाइन फ्लू के लिए 81 मरीजों का परीक्षण किया गया है, जिसमें 20 पीएसी जवान शामिल हैं। 11 पीएसी जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य 9 पीएसी जवानों को 5 दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। अब तक स्वाइन फ्लू के लिए 387 लोगों का परीक्षण किया गया है”।

स्वाइन फ्लू की जांच करने के लिए प्रदेश प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने स्वाइन फ्लू को मद्देनज़र रखते हुए 29 फ़रवरी के दिन एक टीम को मेरठ का दौरा करने के लिए भेजा था। इस दौरे पर टीम के एक अधिकारी डाक्टर एचके अग्रवाल ने बताया था कि “स्वाइन फ्लू के मामलों की वजह से हमारी टीम यहाँ पर सर्वे करने के लिए आयी हुई है। यहाँ पर दवाओं की बिलकुल भी कमी नहीं है और यहाँ पर हम लोग अन्य अस्पतालों का भी सर्वे करेंगे”। उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमे से सिर्फ मेरठ के ही 6 लोग शामिल हैं।

इस पारंपरिक दवा से कोरोना वायरस के मरीजों की सेहत में हो रहा सुधार

अगर स्वाइन फ्लू के लक्षणों की बात की जाए तो इसके लक्षण भी अन्य बीमारयों की तरह ही होते हैं। स्वाइन फ्लू की बिमारी से पीड़ित मरीज़ को बुखार आता जाता रहता है और गले में खराश भी रहता है। इसके अलावा मरीज़ को जुकाम बना रहता है और सिर तथा मांसपेशियों में दर्द की शिकायत होती है। मरीज़ को सर्दी लगती है और दस्त व उलटी भी होती है। स्वाइन फ्लू की बिमारी बढ़ने के साथ मरीज़ों को साँस लेने में भी परेशानी होने लगती है और खून में ऑक्सीजन की कमी आ जाती है। साथ ही शरीर में पानी की कमी, मानसिक स्थिरता, डायबिटीज़ और गुर्दे में खराबी की शिकायत भी हो सकती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × one =