कृषि बिल के विरोध के बीच कांग्रेस का बड़ा फैसला

Agriculture bill
image source - google

देश में कृषि बिल के विरोध में किसानों को प्रदर्शन करते हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए है और इस बीच सरकार के साथ उनकी कई बैठके हुई। लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। इस बीच कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफेरेंस कर कहा कि लाखों अन्नदाता 40 दिन से अधिक से दिल्ली की सीमाओं पर काले कानून (कृषि बिल) खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं, हाड़ कंपाती सर्दी, बारिश,ओलों में 60 से अधिक अन्नदाता ने दम तोड़ दिया। PM के मुंह से देश पर कुर्बान होने वाले उन किसानों के लिए सात्वंना का एक शब्द भी नहीं निकला।

बैठक वाले दिन जनआंदोलन 

कांग्रेस ने फैसला किया है कि किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को हर प्रांतीय हेडक्वार्टर पर कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार दिवस के रूप में एक जनआंदोलन तैयार करेगी, धरना प्रदर्शन और रैली के बाद राजभवन तक मार्च करेंगे।

बता दें 15 जनवरी को किसानों की सरकार के साथ बैठक भी होनी है और अब उसी दिन अब कांग्रेस पार्टी ने जनआंदोलन तैयार करने का फैसला किया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + 3 =