उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए तथा प्राथमिक शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए मिशन प्रेरणा (Prerna UP) जैसी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। मिशन प्रेरणा का मुख़्य उद्देश्य बेशिक शिक्षा को अर्थात कक्षा एक से पांच तक जिसको प्राथमिक शिक्षा भी कहते हैं, को बेहतर बनाना है।
क्योंकि यदि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा ही अच्छी नहीं होगी तो बच्चे आगे की शिक्षा में भी कमजोर रह जाएंगे, आगे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए मिशन प्रेरणा की शुरुआत की है।
Prerna UP क्या है?
मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों के सभी प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर तरीके से लागू करेगी। Mishion Prerna के अंतर्गत मुख्य रूप से हिंदी भाषा और गणित विषय पर जोर दिया गया है।
जिसमे प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो को शिक्षकों द्वारा भाषा को सीखने तथा गणित के प्रश्नों को हल करने का ज्ञान देने पर अधिक जोर दिया गया है। मिशन प्रेरणा का लक्ष्य यह है की साल 2022 तक प्राथमिक शिक्षा को यानी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षा को पूरी तरह से मजबूत बनाना है।
मिशन प्रेरणा की निगरानी ऑनलाइन प्रणाली द्वारा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों का आकलन किया जायेगा जिसके लिए आकलन तालिका बनाई गयी है। इस योजना का यही लक्ष्य हैं जिनके प्रति शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था की जवाबदेही होगी।
मिशन प्रेरणा का सञ्चालन जिला के जिला अधिकारी द्वारा किया जायेगा। prerna up के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा से जुड़े सभी शिक्षकों तथा अधिकारीयों को एक लक्ष्य निश्चित करके उसको प्राप्त करना होगा।
यह है मिशन प्रेरणा के लक्ष्य
जैसा की मैंने ऊपर बताया है की मिशन प्रेरणा का लक्ष्य सिर्फ दो विषयों हिंदी भाषा और गणित के लिए निर्धारित किये गए है।
मिशन प्रेरणा लक्ष्य जो हिंदी भाषा के लिए निर्धारित किये गए हैं
कक्षा एक के लिए लक्ष्य – बनाई गयी प्रेरणा सूची में से विद्यार्थी 5 अक्षर पहचान ले।
कक्षा दो के लिए लक्षय – बनाई गयी प्रेरणा सूची में से विद्यार्थी अनुच्छेद के 20 शब्द एक मिनट में पढ़ ले
कक्षा तीन के लिए लक्षय – बनाई गयी प्रेरणा सूची में से विद्यार्थी अनुच्छेद के 30 शब्द एक मिनट में पढ़ ले
कक्षा चार के लिए लक्षय – बनाई गई प्रेरणा सूची में से विद्यार्थी अनुच्छेद को पढ़कर पूछने पर 75 % प्रश्नों के उत्तर दे दे
कक्षा पांच के लिए लक्षय – सूची के बड़े अनुच्छेदों को पढ़कर विद्यार्थी पूछने पर 75 % प्रश्नों के उत्तर दे दे
मिशन प्रेरणा लक्ष्य जो गणित विषय के लिए निर्धारित किये गए हैं
कक्षा एक के लिए लक्ष्य – बनाई गयी प्रेरणा सूची में से विद्यार्थी 5 संख्याएँ पहचान ले।
कक्षा दो के लिए लक्ष्य – बनाई गयी सूची में से विद्यार्थी जोड़ और घटाने के सवालों को 75 % हल कर ले
कक्षा तीन के लिए लक्ष्य – बनाई गयी सूची में से विद्यार्थी हांसिल वाले जोड़ और घटाने के सवालों को 75 % हल कर ले
कक्षा चार के लिए लक्ष्य – बनाई गयी सूची में से विद्यार्थी गुणा के सवालों को 75 % हल कर ले
कक्षा पांच के लिए लक्ष्य – बनाई गयी सूची में से विद्यार्थी भाग के सवालों को 75 % हक़ कर ले
Mishion Prerna का लाभ कैसे उठायें?
प्रेरणा मिशन का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट prerna up पर जाना होगा। जहाँ पर आपको पठन-पाठन की सभी सामग्री मिल जाएगी। इस वेबसाइट पर बच्चों के अच्छी पढाई के लिए सम्बंधित मुख्य विषयों पर वीडियो भी मिल जायेंगे। यदि आप अध्ययन सामग्री डाउनलोड करना चाहते है तो मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
पाठ्यक्रम को डाउनलोड कैसे करें?
1– सबसे पहले आपको मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल वेबसाइट prerna up पर जाना है।
2– वेबसाइट पर जाने के बाद studends corner पर क्लिक करें।
3– अब यहाँ आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे-
• पाठशाला
• सीखने का पाठ्यक्रम
4– ई-पाठशाला पर जाने के बाद आप अपने कक्षा का चयन करें।
5– यदि आपने कक्षा का चुनाव कर लिया है तो अब अपने विषय का चयन करें।
6– विषय का चयन करने के बाद आपके सामने उस विषय से सम्बंधित सभी प्रकार की सामग्री आ जाएगी जैसे – वीडियो, ऑडियो, किताबें, पोस्टर आदि।
विद्यार्थी मिशन प्रेरणा वेबसाइट पर Login कैसे करें?
• सबसे पहले आपको मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल वेबसाइट prerna up in पर जाना है
• अब आपको होमपेज पर Login का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
• इसके बाद आपको अपना यूज़रनेम और पासवर्ड बनाना है।
• अब आपको उसी पेज पर कैप्चा कोड दिखेगा, उसको भरकर सबमिट पर क्लीक कर दें। आपका लॉगिन प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा।
Student registration in prerna up
1– सबसे पहले आपको मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल वेबसाइट prerna up पर जाना है
2– इसके बाद आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना है
3– आपका लॉगिन पेज खुलने के बाद आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें
4– इसके बाद आपको छात्र पंजीकरण पर क्लिक करना है उसके बाद सभी विकल्पों को भरना है। अब आपका पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा।
मिशन प्रेरणा पर अपना Bank details अपलोड कैसे करें
1– सबसे पहले आपको मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल वेबसाइट prerna up पर जाना है
2– आपके सामने पेज खुलेगा उस पेज में बैंक डेटा अपलोड पर क्लिक करना है
3– इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है
4– आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा, आपको सभी विकल्पों को भरना है तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है
5– अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है, आपका बैंक डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी।
मिशन प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षक अपना पंजीकरण कैसे करें
• सबसे पहले आपको मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल वेबसाइट प्रेरणा यूपी पर जाना है।
• इसके बाद आपको registration/login वाले बटन पर क्लिक करना है।
• आपका लॉगिन पेज खुलने के बाद आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें या अपना मोबाइल नंबर डालें।
• आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो 18001800666 पर कॉल करके पंजीकरण कर सकते है।
• इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp आएगा। इसे OTP Box में डालकर सबमिट कर दें।
शिक्षक लॉगिन (Teachers Login) कैसे करें?
1- सबसे पहले आपको मिशन प्रेरणा की ऑफिसियल वेबसाइट prerna up पर जाना है।
2- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको टीचर लॉगिन पर क्लीक करना है।
3- अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है।
4- उसी पेज पर लिखे कैप्चा कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है, अब आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है।
निष्कर्ष
मिशन प्रेरणा (Mishion Prerna) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी एक बहुत ही महत्त्व पूर्ण योजना है। जिसका लाभ सभी प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को तथा शिक्षकों को और अधिकारीयों को भी मिलेगा। मै आशा करता हूँ की आप सभी पाठकों को मेरे द्वारा लिखे गए इस लेख में मिशन प्रेरणा से सम्बंधित सभी मुख्य तथ्यों को पढ़कर सन्तुस्टि मिली होगी।