संभल : मिट्टी की ढांग में दबकर मामा भांजे की गई जान, मौत से परिवार में मचा कोहराम

Mama nephew was killed by being buried in mud
Sambhal

संभल :। ख़बर यूपी के संभल जिले से है जहां कुइयां से ईंट निकालते समय मिट्टी की ढांग में दबकर दो किसानों की दुखद मौत हो गई मरने वालों में दोनों मामा भांजे हैं दो लोगों की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिट्टी की ढांग में दबकर दो किसानों की मौत का पूरा मामला संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेरी खेड़ा का है जहां दो किसान अपने खेत पर लगी बोरिंग कुइयां में ईंट निकालकर सफाई करने के लिए उतरे अभी दोनों कुइयां की सफाई कर ही रहे थे कि अचानक से मिट्टी की ढांग उन पर गिर गई जिससे दोनों किसान मिट्टी में दब गए। किसानों के मिट्टी की ढांग में दबने की सूचना पर आसपास मौजूद लोगो की भीड़ लग गई।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस बीच कुइयां में दबे दोनों किसानों को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया करीब दो घंटे चले रेस्क्यू के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि दोनों मृतक नेमसिंह और रिंकू आपस में मामा भांजे थे दो मौतों से जहां पूरे गांव में मातम पसर गया,वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। CO चंदौसी अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट:-सतीश सिंह…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 + four =