लखीमपुर खीरी : धड़ल्ले से की जा रही असलहों की खेती का भंडाफोड़….

busting of real estate
Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी:। खबर लखीमपुर खीरी से है जहां तराई की तलहटी में असलहों की खेती धड़ल्ले से की जा रही।आप को बता दे निघासन कोतवाली क्षेत्र की इन तस्वीरो से आप खुद अंदाजा लगा सकते है की यह कोई ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बने वैपन नही बल्कि निघासन के तेलियार गांजर में तैयार की गई देशी असलहों की खेफ हैं।

जो पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार के आदेश पर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। निघासन कोतवाली पुलिस ने।दर्जनों की तादात में पकड़े गए तमंचों के साथ एक देशी राइफल और कारतूस अधबने तमंचों के साथ हसलहो कि फैक्ट्री चला रहे दो लोगो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक की माने तो पूरे जनपद में चलाए जा रहे इस अभियान में और भी लोगो की गिरफ्तारी की गई हैं। वही अगर इनकी खरीद फरोख्त की बात की जाए तो यह खीरी जनपद के आस पास के जिलों में इन असलहों की सप्लाई की जाती रही हैं।इतना ही नही सूत्रों की माने तो इन असलहों को प्रधानी के चुनावों में भी स्तेमाल किया जाता रहा हैं।

रिपोर्ट:-फारूख हुसैन…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − 13 =