मऊ: जिला जेल अधीक्षक का फरमान, बिना कोरोना जाँच जेल में नहीं दाखिल होंगे कैदी

mau news
mau news

मऊ।उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुवे जेलों को एक एडवाइजरी जारी करते हुवे कहा है कि नई गिरफ्तारी के बाद जेल सुपुर्द होने वाले कैदियों को अस्थाई कारागार में ही रखा जाएगा । ज्यादा भीड़-भाड़ से बचने के साथ कैदियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए यह कदम सरकार द्वारा उठाया गया है।

mau news
mau news

जेल अधीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुवे निर्देश प्राप्त हुआ है कि नई गिरफ्तारी वाले कैदियों को अस्थाई कारागार जो सिकटिया स्थित एक स्कूल को बनाया गया है वहां रखें जाएंगे । क्योंकि नई गिरफ्तारियों वाले कैदी न्यायालय द्वारा जल्द छूट जाते है इस लिए उन्हें अस्थाई जेल में रखा जाएगा । साथ ही जेल आने से पहले उनका कोरोना टेस्ट कराकर जेल भेजा जाएगा । जिससे और किसी कैदी को कोरोना संक्रमण न हो ।

रिपोर्ट- राजेश दुबे

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × three =