इस समय पूरी दुनिया अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रही है। वोटों की गिनती का आज चौथा दिन है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि व्हाइट हाउस पहुंचने की रेस कौन जीतेगा।
डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन जोकि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और रिपब्लिकन के डॉनल्ड ट्रंप में शुरुआत में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन बीते 2 दिनों से बीडेन ट्रंप से काफी आगे चल रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों में ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अपने पक्ष में देखते हुए जो बाइडन ने कहा कि हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे। हमें 74 मिलियन से ज्यादा वोट मिले हैं। इसी पर डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दे दी।
हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे, हमें 74 मिलियन से ज़्यादा वोट मिले हैं: डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन #USPresidentialElections pic.twitter.com/MHoUidHi0j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो बाइडन को जबरन और गलत तरीके से राष्ट्रपति बनने का दावा नहीं करना चाहिए, ऐसा मै भी कर सकता हूँ। अभी तो कानूनी लड़ाई शुरू हुई है।
इसके बाद अगले ट्वीट में ट्रंप ने कहा मुझे कई राज्य में देर रात तक काफी बड़ी लीड मिली हुई थी। केवल दिन बीतते ही ये लीड चमत्कारिक ढंग से गायक हो गई। हमारी कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ने पर शायद लीड वापस आ जाएगी।