पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान हुई गड़बड़ी, डीएम से शिकायत करने पहुंचे प्रत्याशी को..

complaints of election disturbances
image source - google

जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद वोटों की गिनती में हुई गड़बड़ी की शिकायत को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से लोग न्याय की गुहार लगाने डीएम कार्यालय पहुंचे।

दिनांक 2 मई को हुई मतगणना पूरी तरह समाप्त ना हो पाने के कारण अगले दिन 3 मई तक जारी रही, जिस दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मतगणना के दौरान गड़बड़ी के मामले भी सामने आए।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हजरत अली मन्सूरी नामक प्रत्याशी ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर वोटों की गिनती में गड़बड़ी का बड़ा आरोप लगाया है।

दरअसल ग्राम पंचायत अहमदनगर के विकासखंड कुंभी के प्रत्याशियों ने आरोप लगाते बताया है कि उनके साथ वोट की मतगणना के दौरान विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को मतगणना कर्मी और आरओ की लापरवाही के चलते विजई घोषित कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा समुदय के आरक्षण कानून को खारिज करने पर क्या बोले महाराष्ट्र सीएम और बीजेपी

और उसे प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है, जिसके बाद प्रत्याशी ने जिलाधिकारी सहित चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की और न्याय की गुहार भी लगाई प्रत्याशी का कहना है कि अगर उन्हें न्याय ना मिला तो वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखएंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − ten =