बिकरू कांड: विकास दुबे के 7 सहियोगी गिरफ्तार, STF ने बरामद किये इतने अवैध हथियार

kanpur bikru kand
image source - google

कानपुर के बिकरु गांव में पिछले साल 2 जुलाई की रात में हुई 8 पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में आज एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा कानपुर में एक और खुलासा किया गया।

इस घटना में मृतक अभियुक्त विकास दुबे व साथियों को घटना के बाद में शरण देने वाले और असलाह व कारतूसों को क्रय विक्रय करने वाले 7 अभियुक्तों को असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इनके पास से STF ने एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, 9 MM अवैध कार्बाइन, एक अवैध रिवाल्वर, एक अवैध SBBL बंदूक 12 बोर, 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 42 अदद 30.06 बोर रायफल के जिंदा कारतूस, 40 अदद .32 बोर रिवाल्वर के जिंदा कारतूस, 2 AK 47 के रायफल के जिंदा कारतूस, 4 कारतूस 32 बोर बरामद किये है।

ढाई साल पुरानी रंजिश में व्यक्ति को गोलियों से भूना, बेटी ने रो-रो कर लगायी इंसाफ की गुहार

इसके साथ ही विकास दुबे का एप्पल आईफोन, अमर दुबे का फोन, प्रभात मिश्र का फोन, एक ओमनी कार व 205000 रुपये बरामद हुए है। बता दें इन 7 अभियुक्त विकास दुबे के घर के पास ही रहते थे और इन्होने ही विकास दुबे को फरार होने में मदद की थी।

रिपोर्टर – दिवाकर श्रीवास्तव

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − twelve =