USA: माँ को याद कर क्यों भावुक हुई Kamla Harris

kamla harris
during first speech

भारतीय मूल की महिला व अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति Kamla Harris अपने पहले भाषण में अपनी माँ को याद करते हुये भावुक हो गयी।

उन्होंने कहा जब मेरी माँ शांता गोपालन। 19 वर्ष की उम्र में अमेरिका आयीं थी तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन मै, उनकी बेटी Kamla Harris आज इस मंच से उपराष्ट्रपति के रूप में भाषण दूंगी। लेकिन मेरी माँ को गहन विश्वास था एक ऐसे अमेरिका में जहां कुछ भी असंभव नहीं।

 kamla harris is Emotional

उन्होंने अमेरिकी जनता को धन्यवाद देते हुए उन्हें Joe Biden जैसा राष्ट्रपति मिलने की बधाई दी एवं इसे अमेरिकी लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत बताया।

Kamla Harris ने अपने ऊपर विश्वास जताने के Joe Biden का शुक्रिया अदा किया और कहा कि. “बेशक़ मैं कार्यालय में पहली महिला हूँ लेकिन आखिरी नहीं” Joe की तारीफ़ करते हुए उन्होंने ,उन्हें शांति का समर्थक और एकता में विश्वाश करने वाला एक महान नेता है। उन्होंने कहा Joe अमेरिका की अर्थव्यवस्था को महामारी से हुए नुकसान से जल्द उबारने में सफ़ल होंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one − 1 =