आखिर अब डब्ल्यूएचओ ने माना कि कोरोनावायरस वुहान सिटी से फैला

WHO believed coronavirus originated from Chin city Wuhan

कोरोनावायरस महामारी फैलाने को लेकर लंबे समय से चीन और अमेरिका एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो सीधे ही इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा दिया है और डब्ल्यूएचओ पर चीन का साथ देने का आरोप लगाया है। हाल ही में अमेरिका ने दावा किया है कि उसके पास पुख्ता सबूत है कि कोरोनावायरस चीन की प्रयोगशाला से ही फैला है।

लेकिन अब इस मामले पर डब्ल्यूएचओ यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा की है चीन के शहर वुहान में स्थित मीट मार्केट की भूमिका से इनकर नहीं किया जा सकता। यह सवाल उठता है कि कोरोनावायरस फैलाने में वुहान की कितनी भूमिका थी। लेकिन एक बात तो साफ है कि यह शहर ही वायरस का केंद्र था और यहीं से वायरस निकला है। मीट मार्केट में वायरस बाहर से आया या इस मार्केट से निकला यही शोध का विषय है।

बता दें अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देश अब चीन के खिलाफ खड़े हो गए हैं और कोरोनावायरस महामारी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए चीन से मुआवजा वसूलने की तैयारी में है। इसके साथ ही यह देश कोरोना वायरस गलती से पहले या जानबूझकर फैलाया गया, इसकी जांच कर रहे हैं। अमेरिका के दावे के अनुसार कोरोनावायरस चीन के वुहान शहर में स्थित
वायरोलॉजी लैब से निकला है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − ten =