हार के डर से बौखलाये Donald Trump

Google

कहते हैं अमेरिका दुनिया का सबसे पावरफुल देश है। हॉलीवुड की फिल्में देखकर तो कमोबेश यही लगता है।
यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे
बड़ा ताकतवर नेता माना जाता है।

 

अमेरिका इन दिनों अपने लिए नया राष्ट्रपति चुन रहा है। इसीलिए पूरी दुनिया की नजरें इस वक़्त अमेरिका में हो रहे चुनावों पर हैं।
अमेरिका में चुनाव के लिए सभी चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है।

जीत के क़रीब पहुँचे ‘Jo Biden’

वोटों की गिनती चालू है। गिनती में डेमोक्रैटिक़ पार्टी के उम्मीदवार ‘Jo biden’ बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं। उनकी पार्टी अबतक 264 सीटें जीत चुकी हैं या उन पर आगे चल रही है। ; Jo Biden ‘ और उनकी पार्टी बहुमत के लिए जरुरी 270 के जादुई आंकड़े से मात्र छ कदम दूर है।
ऐसा भी कह सकते हैं कि JOE Biden दुनिया का सबसे ताक़तवर नेता बनने से कुछ कदम दूर हैं।

वहीँ दूसरी तरफ दुनिया के सबसे ताक़तवर देश के सबसे ताकतवर नेता वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति एवम republican पार्टी के उम्मीदवार डॉनाल्ड ट्रंप 214 सीटों तक सिमटते हुए दिख रहें हैं।
हालाँकि ये आंकड़े आख़िरी नहीं हैं। अंतिम निर्णायक आंकड़ों की पूरी तस्वीर शुक्रवार तक क्लियर हो जायेगी।

हिंसा के बीच रुकी वोटों की गिनती

फ़िलहाल अभी सब की निगाहें स्विंग स्टेट्स पर बनी हुयी हैं। यहाँ वोटों की गिनती अभी भी ज़ारी है। Georgia , Pennsylvania , Nevada , North Carolina
में छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच वोटों की गिनती रोक दी गयी है। और सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गए हैं। Newyork में भी हिंसक झड़प की ख़बरों के बीच लगभग 50 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

ट्रम्प को सता रहा है हार का डर

आप को बताते चलें कि वोटिंग ख़त्म होने के तुरंत बाद राष्ट्रपति ट्रम्प के ट्वीट्स आने शुरू हो गए थे। ट्रम्प ने Tweet कर कहा ” पूरे देश से अच्छे रुझान आ रहे हैं, हम चुनाव जीत चुकें हैं अब सिर्फ़ औपचारिक एलान करना बाकी है।

लेकिन जैसे जैसे वोटों की गिनती आगे बढती गयी ट्रंप अपने विरोधी से पिछड़ते चले गये। चुनाव में खुद को पीछे होता देख डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर चुनाव में धाँधली का आरोप लगाया है। ट्रम्प ने यह भी कहा की यदि वो चुनाव हारते हैं तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

ट्रम्प ने लगाये चुनाव में धाँधली का आरोप

ठीक वैसे ही जैसे भारत में चुनाव हारने के बाद पराजित पार्टियाँ EVM पर प्रश्न उठाती हैं। व उनके नेता सत्तापक्ष चुनाव में धाँधली का आरोप लगाते हैं।
लेक़िन यहां डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी सत्ता में है और वो ख़ुद सत्ता की शीर्ष पर विराजमान थे ऐसे में उनका विपक्ष पर चुनाव में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाना बेहद बचकाना व मज़ाकिया प्रतीत होता लगता है।

हालाँकि ये कोई पहली बार नहीं हैं जब ट्रम्प ने कोई इस प्रकार का बयां दिया हो। डॉनाल्ड ट्रंप इस तरह की हरकतें करने के लिए विश्वप्रसिद्ध हैं।

इस पूरे प्रकरण पर आप की क्या राय है ? कृपया हमें कमेंट कर के जरूर बतायें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 2 =