Republic Media Network के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी के गिरफ़्तारी के बाद अभिनेत्री Kangana Ranaut उनकी रिहाई की लगातार मांग कर रही हैं| उनका कहना हैं कि अर्नब जी को टार्चर किया जा रहा हैं, जानबूझ के उनके साथ यह सब किया जा रहा हैं क्यूंकि उन्होंने सोनिया सेना का असली नाम जो हैं पप्पू सेना वो ले लिया हैं| हाल ही में कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को एक मैसेज दिया था और उसके साथ ही #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैं|
Kangana Ranaut ने वीडियो में कहा
Kangana Ranaut ने twitter पर वीडियो शेयर किया हैं जिसमे उन्होंने कहा हैं अधिकतर लोगो को यह भी नहीं पता हैं कि अर्नब गोस्वामी को किस बात के लिए जेल में डाला गया हैं, उन्होंने बताया कि 2018 में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी और उस व्यक्ति ने अपने सुसाइड नोट पर कुछ लोगो के नाम के साथ यह भी लिखा था कि अर्नब गोस्वामी ने मेरे पैसे वक़्त पर नहीं दिए इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूँ और अर्नब की टीम का कहना हैं उन्होंने वो पैसे दिए थे| यह तो कोर्ट का फैसला होना चाहिए कि क्या किसी के पैसे वक़्त पर न देने से कोई आत्महत्या कर सकता हैं और अगर करता हैं तो क्या यह एबेटमेंट ऑफ़ सुसाइड हैं या नहीं हैं? किसी कारणवश किसी के पास पैसे हैं या नहीं हैं या फिर देरी हो जाती हैं तो क्या वो इतना बड़ा जुर्म हैं जिसके लिए ट्रायल हो| यह सब जानते हैं कि उनको किस बात की सजा मिल रही हैं, आज उनको जेल में ले जाया गया और उन्होंने खुद कहा हैं कि उनको टार्चर किया जा रहा हैं|
लेकिन पप्पू सेना जो सोनिया सेना का असली नाम हैं, वो नाम लेने पर उनको यह सब यातनाएं सहन करनी पड़ रही हैं| मगर मैं पप्पू सेना से कहना चाहती हूँ उन्होंने यह बेवकूफी करके अर्नब गोस्वामी जी को आज तक का सबसे लोकप्रिय जौर्नालिस्ट बना दिया हैं और वो जानते नहीं हैं वो उनको जितना परेशान करेंगे, वो उतने ही स्ट्रांग बनते जाएंगे और उनकी जो लोकप्रियता हैं वो बढ़ती ही जाएंगी और इतिहास पप्पू सेना को इसी बात के लिए याद रखेगा कि उन्होंने कोंस्टीटूशन का जो चौथा पिलर हैं उसके साथ कैसी ज़क्ति की थी और इतिहास अर्नब गोस्वामी को एक हीरो की तरह याद रखेगा|
Arnab ji is being tortured for exposing drug mafia and child trafficking business in Bullydawood and of course calling Sonia ji by her original name #ArnabGoswami pic.twitter.com/h5uYpgKmNo
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 8, 2020
अर्नब गोस्वामी को बुधवार को सुबह मुंबई और रायगढ़ पुलिस टीमों द्वारा एक नाटकीय ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया और दोहरे आत्महत्या के मामले में अलीबाग ले जाया गया था लेकिन रायगढ़ पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को रविवार को नवी मुंबई के तलोजा जेल में शिफ्ट कर दिया हैं| आरोप हैं गोस्वामी एक इंटीरियर डिज़ाइनर अजय नाइक और उसकी माँ, कुमुद की आत्महत्या के मामले में तीन आरोपियों में से एक हैं|
रायबरेली : अभिनेत्री Kangana Ranaut के समर्थन में सड़क पर उतरी करणी सेना,उठाई ये माँग