जम्मू कश्मीर: सातवीं कक्षा के छात्र ने डॉक्टरों के लिए बनाया विशेष

class 7 student made special pen for doctors
image source - google

Jammu Kashmir: राजौरी के दूरदराज के गांव बहरोट के 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक 12 वर्ष के छात्र ने कोरोना योद्धाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक पेन बनाया है। उसका कहना है कि यह पेन डॉक्टर्स के लिए कवर काम आएगा।

पेन बनाने वाले छात्र अबू अब्बास ने बताया, ”मैंने कॉपर की तार और कॉटन का इस्तेमाल करके इसे बनाया है।” इसको बनाने में लागत भी बहुत कम आई है। हैंड ग्लब्स पहनने के बाद टच स्क्रीन वाले डिवाइस को चलाने में समस्या होती है जिसका समाधान यह पैन है।

UP: 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद उपमख्यमंत्री ने बताया कि छात्रों को किस तरह मिलेंगे अंक

अब्बास ने कहा ऑनलाइन कक्षाओं में यह पेन काफी फायदेमंद है। यह किसी भी मोबाइल फोन पर चल सकता है। मैंने इसे खासकर डॉक्टरों के लिए बनाया है क्योंकि वे हाथों में ग्लव्स पहनते हैं जिससे टच स्क्रीन फोन नहीं चला पाते हैं। मेरा संदेश है कि हम सबकुछ कर सकते हैं लेकिन हम कभी कोशिश नहीं करते।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 + fourteen =