UP: 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद उपमख्यमंत्री ने बताया कि छात्रों को किस तरह मिलेंगे अंक

12th exam hindi news

राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दिया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि 12वीं के छात्रों को किस तरह अंक दिए जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं कक्षा के लिए 10वीं और 11वीं के अंक के औसत का अंकन अंकपत्र में होगा। अगर 11वीं की परीक्षा नहीं दी होगी तो जो 12वीं में जो प्री बोर्ड हुआ है उसे जोड़कर अंकन होगा। 11वीं के अंक नहीं हैं तो 10वीं और प्री बोर्ड का अंक फिर जुड़ेगा।

दोनो नहीं है तो सामान्य प्रमोशन की बात करेंगे। अगर विद्यार्थी अपने अंक बढ़ाना चाहता है तो उसके पास विकल्प होगा कि एक, दो, तीन या सभी में परीक्षा देकर अपना अंक बढ़वा सकता है। ये विशेष छूट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को होगी।

बिहार पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के लिए DGP ने नोटिस जारी कर मोबाइल उपयोग करने से..

अब जिन छात्रों के 10वीं और 11वीं में अच्छे अंक आए थे उन्हें 12वीं में भी अच्छे अंक दिए जाएंगे लेकिन जिन छात्रों के अंक कमाए थे उन्हें औसत अंक प्राप्त होंगे लेकिन उन छात्रों को विकल्प दिया गया है कि वह अपने पसंदीदा विषय का एग्जाम देकर अपने अंको को बढ़ा सकते हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × two =