राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बधाई देते हुए कहा,घरों में ही मनायें जन्माष्टमी पर्व

Mrs. Anandiben Patel
Google

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि श्रद्धा, आस्था और विश्वास से परिपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का मानव जीवन में युगों-युगों से विशेष महत्व रहा है।

प्रभु श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से कर्मयोग का जो ज्ञान दिया है, वह आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि जन्माष्टमी का यह पर्व देश और समाज में सौहार्द, भाईचारे एवं एकता को और मजबूती प्रदान करेगा।

घरों में ही मनायें जन्माष्टमी पर्व

श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सामूहिक आयोजन से बचें और नियमों का पालन करते हुए जन्माष्टमी पर्व को हर्षोंल्लास के साथ अपने घरों में ही मनायें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 2 =