स्वास्थ्य मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 दिसम्बर को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में रक्षा मंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने की श्रृंखला में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली स्वास्थ्य मेला की तैयारी की रूपरेखा के सम्बन्ध में एक बैठक की गई। यह बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर नीरज सिंह,विधायक डाॅ नीरज बोरा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नरेन्द्र अग्रवाल, नगर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ का स्वास्थ्य मेला 23 व 24 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय विश्वविद्यालय में आयोजित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले मेले से लखनऊ लोकसभा की 5 विधानसभा क्षेत्र पूर्ण रूप से आच्छादित हो सकेगें।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

आपको बता दे की इस दो दिवसीय मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा जिसमें 15 स्टाल चिकित्सा स्थानों के लिये दो स्टाल रजिस्ट्रेशन हेतु लगाये जायेगें। जिलाधिकारी ने कहा की इस तरह के मेलों के आयोजन का उद्देश्य अत्यन्त पिछडे़ व स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।

जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जाने के निर्देश दिये और नगर के स्वास्थ्य संस्थानों से सुझाव प्राप्त कर कार्य योजना तैयार करने हेतु 14 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा की मेलो के आयोजन से विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में विशेषज्ञों द्वारा आसानी से आम जनता को चिकित्सा सुविधा व परामर्श उपलब्ध हो जाता है। यह स्वास्थ्य मेला अटल सर्मपण सेवा के नाम से आयोजित किया जाएगा।

About Author