फेक टेलीफोन एक्सचेंज का हुआ भंडाफोड़,सरकार को लगी करोड़ों की चपत…

Fake telephone exchange
Kanpur

कानपुर :। जिले में पुलिस ने समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर दो शातिर जो कि लंबे समय से समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहे थे उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए लोग फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को वॉइस कॉल में बदल कर लोगों की बात करा रहे थे।

सरकार को लगा चुके करोड़ों रुपए का चूना 

शातिर इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में डाइवर्ट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके है। पुलिस ने इनके पास से 150 से अधिक सिम कार्ड व अन्य उपकरण बरामद किए।

फिलहाल पुलिस अभी यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क का इस्तेमाल कहीं हवाला, ड्रग ट्रैफिकिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए तो नही किया जा रहा था। पकड़े गए जावेद और शहनवाज 2018 में भी समानांतर टेलिफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × four =