सीएम योगी ने बताया पिछले तीन सालों में कितने अपराधी मारे गए और कितने हुए घायल

UP CM Yogi Adityanath
image source - google

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी कि सरकार आने के बाद अपराध पर काबू पाने के लिए कई बड़े-बड़े अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कि गयी है। इसी पर आज सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कितने अपराधी मारे गए है और कितने घायल हुए है।

आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है। इसके परिणाम स्वरूप विभिन्न जनपदों में दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान 20 मार्च 2017 से 5 अक्टूबर 2020 तक कुल 125 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 2,607 घायल हुए है।

हालाँकि यूपी में अपराध थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार कई ऐसे अपराध के मामले सामने आये है,जिससे शासन और प्रशासन दोनों पर सवाल खड़े हुए है। यूपी सरकार जहाँ अपराध पर नकेल कसने कि बात कर रही है वहीं विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि अपराध पर नकेल कसने में यूपी सरकार विफल हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − nine =