दिल्ली: चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली हथियारों की खेप, 26 जनवरी को…

delhi Police caught arms consignment
image source - google

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान एक कार में भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि 26 जनवरी को माहौल खराब करने के लिए इन हथियारों को मंगाया गया था।

हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश के बड़वानी से दिल्ली एक कार के द्वारा लाया जा रहा था और अवैध हथियारों को कार के दरवाजों में छुपा कर रखा गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने कार को रोककर चेकिंग की ओर सभी हथियार जप कर लिए।

एक आर्म सप्लायर गिरफ्तार

पुलिस ने आशीष नाम के एक आर्म सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार यह हथियार दिल्ली एनसीआर के बड़े गैंगस्टर को सप्लाई होने थे। जिससे 26 जनवरी को माहौल खराब किया जा सके।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + 17 =