कॉन्स्टिट्यूशन डे यूथ क्लब एक्टिविटीज’ के उद्घाटन में रक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बातें

constitution day youth club activities
image source - google

संविधान दिवस पर 17 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक DG NCC द्वारा युवा सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 1205 कैडेट्स भाग लेंगे। इसमें देश के लोगों को भारत के संविधान के प्रति जागरूक किया जायेगा।

कॉन्स्टिट्यूशन डे यूथ क्लब एक्टिविटीज’ के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबको मालूम है जिन चीजों के कारण हमारे लोकतंत्र को विश्व भर में जाना जाता है, हमारा संविधान भी उनमें से एक है। हमारा संविधान भारत के लोगों का, भारत के लोगों द्वारा और भारत के लोगों के लिए है।

हमारा संविधान हमें सिखाता है, कि हम ‘एक बनें और नेक बनें।’ यह हमें अनुशासन और विविधता में भी एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाता है। स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक समरसता और सद्भावना इसके मूल स्तंभ हैं और इसकी प्रस्तावना का पहला शब्द यानी ‘हम’ अपने आप में बहुत कुछ कह देता है।

NSS, NYKS, BS&G, HS&G and Red Cross के साथ साझेदारी में एनसीसी द्वारा शुरू किए गए संविधान दिवस यूथ क्लब की गतिविधियों को लॉन्च करने की खुशी है। रक्षामंत्री ने बताया कि यह अभियान पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसरण में शुरू किया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + 18 =