कानपुर पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, देश के बाहर से लाता था चरस

brought Charas from Nepal
Kanpur

कानपुर :। भारत और नेपाल के बीच मादक पदार्थो की तस्करी का खेल एक तरफ बार्डर पुलिस की करनी और कथनी पर उंगली उठाती है तो दूसरी तरफ इसका खुलासा करने वाली पुलिस अपनी पीठ थपथपाने का काम करती है। ताजा उदाहरण कानपुर की नौबस्ता थाने की पुलिस का एक गुडवर्क है, जिसमे नौबस्ता और सर्विलांस टीम के अधिकारियों ने हामिद नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दस किलो चरस बरामद हुआ है।

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि, गिरफ्तार किया गया हामिद कानपुर के बेकनगंज का रहने वाला है जिसकी तलाश लंबे अरसे से की जा रही थी जिसके चलते नौबस्ता पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो हामिद की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली गयी और सफलता प्राप्त करते हुए हामिद को उस वक्त गिरफ्तार किया गया।

जब हामिद नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर बचते बचाते हुए कानपुर में प्रवेश कर चुका था लेकिन गिरफ्तारी में लगी नौबस्ता पुलिस को चकमा नही दे पाया और गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एसपी साउथ दीपक भूकर के अनुसार हामिद की निशानदेही पर अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − 1 =