मऊ : नकली बीजों की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी, बीज की दुकानों पर हुई छापेमारी

raids on seed shops
Mau

मऊ :। उत्तर प्रदेश के मऊ में जनपद में कृषि उप निदेशक एस पी श्रीवास्तव ने बीज की दुकानों पर छापेमारी कर वहां बीजों के सैम्पल को इकट्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। रबी के फसल की बुवाई प्रारम्भ हो चुकी है जिसको देखते हुवे कृषि विभाग बाजार में नकली बीजों की बिक्री को पूरी तरह पाबंद करना चाह रही है। जिसके लिए आज जगह जहग बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई।

बताते चलें कि कृषि उप निदेशक एस पी श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्र के बाल निकेतन स्थित बीज की दुकानों एवं भीटी के बीज की दुकानों का निरीक्षण कर वहां रखे बीज की सैम्पल को इकट्ठा कर आज़मगढ़ प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया।

शासन के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में यह छापेमारी की जा रही है इसी क्रम में जनपद में भी बीज की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह शुनिश्चित किया जा रहा है कि बीज की दुकानों पर गुणवत्ता पूर्ण बीजों की बिक्री हो सके।

रिपोर्ट:-राजेश दुबे…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − two =